महिला कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

 

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भावना नगरकोटी के नेतृत्व में आज प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ भाजपा सरकार के इशारे पर हुए पुलिस के निंदनीय   दुर्व्यवहार के खिलाफ एपीएस तिराहे में प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। जिला अध्यक्ष नगरकोटी ने कहां कि उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराध और रुद्रपुर नर्स रेप-हत्या मामले पर मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा ने अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में रुद्रपुर में एसएसपी कार्यालय को घेरने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर महिला कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया, इस दौरान पुलिस कर्मियों और महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई, जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों ने ज्योति रौतेला के साथ बदसलूकी की, इसका वीडियो भी सामने आया है। पुतला फूंकने में महामंत्री कमला महर , सरिता चंद , बबीता कापड़ी, गोमती धामी, कमला कल्पासी,भावना धामी, माया भट्ट शामिल रहें।