पिथौरागढ़। विण निवासी रक्षिता भट्ट ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग पी०सी०एस०-2021 मुख्य परीक्षा पास की। रक्षिता का चयन उद्यान विकास अधिकारी पद पर हुआ है। रक्षिता के पिता पूरन चन्द्र भट्ट, एस०डी०एस० पिथौरागढ़ और माता एल०डब्लू०एस० भाटकोट पिथौरागढ़ से सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिका हैं। रक्षिता कि बड़ी बहन ऋचा भट्ट पीडब्ल्यूडी देहरादून में अधिशासी अभियन्ता के पद पर कार्यरत है। रक्षिता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। रक्षिता की प्राथमिक शिक्षा महर्षि विद्या मन्दिर और केन्द्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ से हुयी है। रक्षिता की इस उपलब्धि पर युवा वेलफेयर सोसाइटी ने खुशी व्यक्त की, सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मनीष जोशी ने कहां कि सोसाइटी रक्षिता को सम्मानित करेगी। रक्षिता के उद्यान विकास अधिकारी पद पर चयन पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ग्वाल ने कहां कि उन्होंने सीमांत जनपद का नाम ऊंचा किया है। आम आदमी पार्टी उनकी उपलब्धि पर उनको जल्द ही सम्मानित करेगी।