। पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ में शिक्षकों की हड़ताल से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। जिले के 215 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया और 15 हजार से अधिक विद्यार्थी पूरे दिन कक्षाओं में खाली बैठे रहे। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध करते हुए इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती का निर्णय लिया है, जिससे शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो गए हैं। प्रदेश भर में 8817 प्रवक्ता कार्यरत हैं, लेकिन नियमावली के चलते 2100 प्रवक्ता ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पा रहे हैं।
शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि नियमावली में संशोधन कर भर्ती प्रक्रिया में शिथिलीकरण नहीं किया गया तो प्रदेश भर के माध्यमिक शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे।