उत्तराखंड में शराब तस्करी पर आबकारी विभाग का शिकंजा, 4 महीने में 954 मुकदमे दर्ज

देहरादून। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है। इस अभियान में 954 मुकदमे दर्ज किए गए और 26 हजार 27 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि पिछले चार महीने में चलाए गए अभियान में शराब तस्करी के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है और साथ ही बल्क शराब भी ज्यादा मात्रा में बरामद हुई है।

देहरादून में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक अवैध शराब से संबंधित 150 अभियोग दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 6135 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है।

प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। इस संदर्भ में, पूरे प्रदेश में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

3 सितंबर को ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र में विशेष अभियान के दौरान एक हुंडई आई-20 गाड़ी को पकड़ा गया, जिसमें दस पेटी माल्टा देशी शराब तस्करी के लिए लाई जा रही थी। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।