DM सविन बंसल ने दिखाया अपना एक्शन, सामान्य नागरिक बनकर ओपीडी लाइन में खड़े होकर कटवाया पर्चा

देहरादून। देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपने पद संभालते ही एक अनोखे तरीके से अपना एक्शन दिखाया है। उन्होंने सामान्य नागरिक की तरह कोरोनेशन जिला अस्पताल पहुंचकर पर्चा कटवाने के लिए ओपीडी लाइन में खड़े होकर देखा कि किस तरह से आम व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकारी व्यवस्थाएं मिल रही हैं।

उन्होंने अस्पताल की कई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पाया कि अस्पताल परिसर में गंदगी और शौचालय को लेकर काम करने की जरूरत है। साथ ही कुछ उपकरणों की भी कमी है, जिसकी वजह से लोगों को समस्याएं होती हैं।

सविन बंसल ने कहा कि इस तरह के निरीक्षण होने बेहद जरूरी हैं, क्योंकि जब भी किसी सरकारी अधिकारी का दौरा कहीं सरकारी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए लगता है, तो पहले सूचना होने की वजह से व्यवस्थाएं कुछ समय के लिए चाक चौबंद कर दी जाती हैं, लेकिन बाद में हालात वही रहते हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही वह इन सभी विषयों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बातचीत करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों।