पिथौरागढ़ के नए जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने प्रेस प्रतिनिधियों से मिलकर अपने विजन को साझा किया
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के नए जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने शनिवार को जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर जन-समस्याओं का सरलीकरण, संतुष्टि एवं समाधान के तर्ज पर त्वरित गति से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की प्राथमिकता होगी और जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था मजबूत करने एवं क्षेत्र में अपार पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में जो शांत वादियां, धार्मिक सांस्कृतिक , पर्यटन से परिपूर्ण क्षेत्र है इसे आगे बढ़ाने के लिए पत्रकारों एवं आम जनमानस का सहयोग अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र के स्थानीय लोगों की आर्थिकी में और अधिक सुधार किया जा सके और पलायन को शत-प्रतिशत रोका जा सके।