जिलाधिकारी ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

पिथोरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विकास भवन सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित तथा वाह्य सहायतित योजनाओं की विभागवार गहनता से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनपद के विकास के लिए आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि आम-जनमानस का कोई काम नहीं रुकना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी रखें और जो भी विकास कार्य कर रहे हैं, उससे जनपद की जीडीपी में ईजाफा हो रहा है या नहीं, इसका भी विशेष ध्यान दें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिला योजना के अंतर्गत आवंटित धनराशि को शतप्रतिशत व्यय करने और बीस सूत्रीय योजना में ग्रेड डी और ग्रेड सी में सुधार करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा जिला योजना अंतर्गत कुल रुपया 6644.48 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 6539.17 लाख की धनराशि लगभग 98.42% व्यय कर ली गई है।