पिथौरागढ़। उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। भारी बारिश के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत कल शुक्रवार (13.09.2024 ) को पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंहनगर, पौड़ी, चमोली के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और अधिकारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है।