पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बेरीनाग विकास खंड के मनगढ़ में भारी बारिश के कारण खडिया खनन से बनी झील के टूटने से आये सैलाब के कारण 6 मकान पूर्ण रूप से मलवे में तब्दील हो गए और 8 मकान खतरे की जद में आ गए हैं।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और पुलिस अधिक्षक रेखा यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और प्रभावित परिवारों को तत्कालीन राहत के तौर पर एक लाख तीस हजार का चेक और अहेतुक राशि के रूप में पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किए गए। साथ ही दो गौशाला प्रभावितों को तीन-तीन हजार रुपये प्रदान किए गए।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा और कहा कि खनन कार्य कर रहे लोगों ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए, जिसके कारण यह घटना हुई है।
ग्रामीणों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने और खान को बंद करने की मांग की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बेरीनाग, खनन अधिकारी पिथौरागढ़ और भूगर्भ विभाग के अधिकारियों को तत्काल खनन क्षेत्र की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रभावित परिवारों की महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।