पिथौरागढ़ पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार, 1.82 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में 6.07 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसओजी पिथौरागढ़ ने 6.07 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लगभग 1,82,000 रुपये आंकी गई है।

क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली के निगरानी में एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय ने टीम के साथ सघन चैकिंग के दौरान ग्रिफ बैंड के पास कालसिन मंदिर की तरफ एक युवक सागर सौराड़ी पुत्र नारायण सौराड़ी निवासी रई  पुल पिथौरागढ़  से स्मैक बरामद की जिसकी कीमत लगभग 1,82,000 रुपये आंकी गई है।

अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला शामिल है।

पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।