गुरुवार रात को एक एक्स-आर्मी मैन को एंबुलेंस में 24 घंटे तक फंसे रहना पड़ा। एक्स-आर्मी मैन अपना इलाज कराकर बरेली से पिथौरागढ़ को आ रहे थे, एंबुलेंस में उनको ऑक्सीजन लगी थी, लेकिन रोड ब्लॉक होने के कारण उनको पहली रात घाट में काटनी पड़ी, जैसे तैसे वो आगे बढ़े तो शुक्रवार को भारी बारिश के कारण रोड़ ब्लॉक होने के कारण उनको उनको पूरा दिन और रात धमोड़, जामिर खेत में गुजारनी पड़ी। उनके परिजनों का कहना है कि आए दिन रोड ब्लॉक होती रहती है जिस से बीमार यक्तियो और आमजनों को मुश्किलो का सामना करना पड़ता हैं।