डर के साये में यात्रियों ने भूखे – प्यासे गुजरी रात

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में शुक्रवार को दिल्ली बैंड के समीप भारी मात्रा में मलबा गिरने से आवाजाही ठप हो गई। सैकड़ों यात्री मार्ग में फंस गए। वहीं मैदानी क्षेत्रों से सब्जी, खाद्य सामग्री आदि लेकर जिला मुख्यालय आ रहे वाहन भी सड़क बंद होने से शहर में नहीं पहुंच सके। रसोई गैस के दो वाहन भी चंपावत स्वाला के समीप फंसे हुए हैं। पिथौरागढ़-घाट एनएच में दिल्ली बैंड के समीप शुक्रवार की सुबह भारी मात्रा में मलबा गिरने से आवाजाही बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर प्रशासन ने मौके पर मशीन भेजी, लेकिन लगातार बारिश और पहाड़ी से पत्थर गिरने से सड़क खोलना चुनौती बना रहा। पूरे दिन और रात्रि को मार्ग में आवाजाही बाधित रही। यात्री डर के साये में ही भूखे प्यासे रात गुजारने को मजबूर रहे। खबर लिखे जाने तक सड़क खोलने का काम जारी है।
इसके अलावा थल- सातसीलिंग मार्ग और बेरीनाग- राईआगर पनार मार्ग बंद है।