लोहाघाट जेल से फरार दुष्कर्म के आरोपी नेपाली नागरिक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, अवैध हथियार बरामद

नेपाली नागरिक को चंपावत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, अवैध हथियार बरामद।

चंपावत। चंपावत पुलिस ने लोहाघाट जेल से फरार दुष्कर्म के आरोपी नेपाली नागरिक शंकर लाल चैधरी को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। फरार कैदी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं।

शंकर लाल पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप था और वह न्यायिक हिरासत में लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह में था,  12 सितंबर को लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह  फरार हो गया था। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर और सुरागरसी पतारसी से आरोपी को बिनवालगांव जंगल क्षेत्र में दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ रीठासाहिब में बीएनएस की धारा 109 और 325 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।