पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के प्रभागीय वनाधिकारी, आशुतोष सिंह ने वन तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। अवैध लकड़ी के कारोबार पर नकेल कसने के लिए वन विभाग ने विशेष टीम गठित की है। हाल ही में, बेतखोली गांव में छापेमारी में 64 प्रकाष्ठ बरामद हुए। विभाग ने लकड़ी जब्त कर ली और तस्करों में भय का माहौल बना दिया है।
वनाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और अवैध वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, जंगलों की निगरानी के लिए सर्विलास सिस्टम को मजबूत करने और ड्रोन समेत आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है।