चिकित्सकों ने दी कार्यबहिष्कार की चेतावनी

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ बीडी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तैनात चिकित्सकों ने सुरक्षा की कमी के कारण कार्यबहिष्कार करने की चेतावनी दी है। चिकित्सकों ने पीएमएस को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के भीतर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी नहीं तैनात किए गए तो वे कार्यबहिष्कार करेंगे।

चिकित्सकों ने अपनी मांग में कहा है कि अस्पताल में कम से कम 2 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए ताकि मरीजों और चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चिकित्सकों ने कहा है कि सुरक्षा की कमी के कारण वे अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।

ज्ञापन देने वालों में डॉ.आशु अवस्थी, डॉ. कोमल चंद डॉ.प्रशांत अधिकारी, डॉ.अब्दुल माजिद, डॉ.कैफ, डॉ.अमन आलम, डॉ.गौरव विश्वकर्मा, डॉ.लवी शामिल रहे हैं।