पिथौरागढ़। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के उप निदेशक/जनपद नोडल ऑफिसर मनोज श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी लेते हुए पत्रावलियों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री श्रीवास्तव ने मीडिया से वार्तालाप किया और कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सूचना विभाग और मीडिया एक दूसरे के पूरक होते हैं और हमें आपस में संवाद बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं को सुनते हुए कुछ शंकाओं का निदान कर शेष के संबंध में उच्च स्तर पर अवगत कराने की बात कही।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न प्रेस प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए और समस्याओं का समाधान करने की मांग की।