पिथौरागढ़ । देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल लेवल एकल महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले की कविता भगत ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। दून स्मैशर्स (मास्टर्स) बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
40 प्लस विमेंस सिंगल प्रतियोगिता में कविता भगत, जो जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक भी हैं, ने अपनी शानदार खेल कौशल से विरोधियों को पराजित किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। कविता भगत की इस उपलब्धि पर जिले के लोगों ने उन्हें बधाई दी है और उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।
“मैं अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार और साथियों को धन्यवाद देना चाहती हूं। उनके समर्थन और प्रोत्साहन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। मैं आगे भी अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयासरत रहूंगी।” कविता भगत (जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक)