पिथौरागढ़। 15 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट करने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के चौकीदार महेश प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने चौकीदार को गिरफ्तार किया और पीड़िता को काउन्सलिंग के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि चौकीदार वर्तमान में निलंबित चल रहा है।