पिथौरागढ़। आंवलाघाट योजना का पानी मेडिकल कॉलेज को देने पर विधायक मयूख महर ने सवाल उठाते हुए डीएम से मामले का संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि नगर के कई हिस्सों में जलापूर्ति नहीं हो रही है और नियमों के खिलाफ योजना का पानी निर्माण कार्यों के लिए दिया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को विधायक मयूख महर कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए आंवलाघाट पंपिंग योजना का निर्माण किया गया है। चंडाक मोस्टमानू में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को योजना का पानी दे दिया गया है इससे नगर में जलापूर्ति बाधित हो रही है। नगर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को तीसरे-चौथे दिन पानी मिल रहा है। जनता के लिए बनी योजना का पानी निर्माण कार्यों के लिए देना गलत है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि योजना से मेडिकल कॉलेज को जलापूर्ति हुई तो वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने डीएम से मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा।