सिरौली गांव में बरसात के पानी से घर खतरे कि जद में

 

पिथौरागढ/ कनालीछीना।  सिरौली ग्राम निवासी नवीन चंद्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए अपने घर को बचाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि उनका का घर एसबीआई के पास स्थित है, जिसके आस-पास ग्रेफ द्वारा पांच कलमठ बनाए गए थे, लेकिन इनमें से केवल एक ही कलमठ खुला हुआ है, जिससे बरसात का सारा पानी उनके घर के अंदर घुस रहा है जिससे भवन को खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि घर से लगी दीवार पहले ही गिर चुकी है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे इस समस्या का समाधान करें और घर के पास सुरक्षा दीवार  निर्माण कराने कि कृपा करे ताकि घर को बचाया जा सके।