पिथौरागढ़। स्वामी डॉ० वीरेन्द्रानंद महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा और द एशियन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन में आयोजित 44वें महात्मा गाँधी लीडरशिप अवॉर्ड कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए रवाना हुए।
02 अक्टूबर को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी जी को महात्मा गाँधी लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्थाई सदस्य भी बनेंगे। यह उपलब्धि उत्तराखंड के किसी व्यक्ति को पहली बार प्राप्त हुई है।
इस खबर से एशियन परिवार, विद्यार्थियों और अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है। स्वामी जी की इस उपलब्धि पर सीमांत के लोगों ने गर्व महसूस किया है।