पिथौरागढ़/धारचूला। धारचूला विधायक हरीश धामी ने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन में लापरवाही को लेकर ने फेसबुक पोस्ट में लिखी बड़ी बात, विधायक धामी ने कहा कि यहां के अधिकारी आपदा से ग्रस्त क्षेत्र में भी गैरजिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं। विधायक ने कहा कि वह आने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे और मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि ऐसे पहाड़ विरोधी अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद पर न बैठाया जाए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां भूस्खलन के खतरे बने रहते हैं और ऐसे में ऐसे अधिकारियों की लापरवाही आम जनता के लिए बहुत बड़ा खतरा है।