उद्यमियों को योजना का लाभ शतप्रतिशत मिले : जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। इसमें उद्योग मित्र योजना के तहत जनपद के उद्यमियों को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत ने बताया कि एमएसएमई -2015 के अंतर्गत 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के 14 दावों, एमएसएमई -2015 के अंतर्गत 100 प्रतिशत विद्युत उपादान के 01 दावे पर विचार विमर्श कर स्वीकृत प्रदान की गई

बैठक में मिनी औद्योगिक संस्थान बिण के विकास पर चर्चा हुई और उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किया गया। नए उद्योग स्थापित करने के लिए 5 आवेदनकर्ताओं से साक्षात्कार किया गया और सीमा कांडपाल को कॉपी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की स्वीकृति दी गई।

जिलाधिकारी ने उद्यमियों को शतप्रतिशत लाभ पहुंचाने और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए निर्देश दिए। बैठक में बैठक में पंकज तिवारी, सीटीओ लक्ष्मण सिंह टोलिया, ईई यूपीसीएल नितिन गर्खाल,  लीड बैंक अधिकारी एन. आर. जौहरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एव उद्यमी उपस्थित रहे।