पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर पिथौरागढ़ में राजकीय इंटर कॉलेज दिगतोली में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंजू देवी ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
शिविर में नालसा (मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) 2015, मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकारी योजना, लैंगिक समानता, ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकार, नशा उन्मूलन हेतु टोल फ्री नंबर 1933 और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अलावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और वन विभाग ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिगतोली में स्वच्छता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य स्कूल के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और हरित बनाना था।