जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने शुक्रवार को  बीडी पांडे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, प्राइवेट वार्ड, ओपीडी, औषधि स्टोर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया और मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन, दवाइयों और चिकित्सकों की विजिट की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, वाहन पार्किंग, बेडशीट और कम्बल की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल परिसर में पूछताछ केंद्र स्थापित करने, मरीजों के तिमारदारों के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई और विद्युत, पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीएमएस को बेस चिकित्सालय से समन्वय बनाकर मरीजों को शिफ्ट करने और अन्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्लानिंग करने के निर्देश दिए।