जिलाधिकारी ने राजस्व उप निरीक्षक को किया निलंबित, लोकसभा चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का आरोप

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने राजस्व उप निरीक्षक प्रेमा बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और रवी पड़ताल कार्य में लापरवाही के आरोप हैं।

प्रेमा बिष्ट को 17 से 20 अप्रैल तक एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरगढ़ में पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण और सामग्री प्राप्ति की ड्यूटी सौंपी गई थी, लेकिन वह बिना सूचना के अनुपस्थित रहीं। इसके अलावा, उन्होंने रवी पड़ताल कार्य भी समय पर नहीं किया।

जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन और अपील) नियमावली, 2003 के नियम 4 के तहत की है। प्रेमा बिष्ट  को तहसील कार्यालय डीडीहाट में सम्बद्ध किया गया है और उन्हें बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित न रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मामले की जांच के लिए उपजिलाधिकारी, गंगोलीहाट को नियुक्त किया गया है, जो एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।