पिथौरागढ़। के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित खेल सम्मान समारोह में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस समारोह में 80 बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम, लगन और सही दिशा में कार्य करने की जरूरत है।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में संस्कृत प्रतियोगिता में देश भर में वरीयता सूची में 4थे नंबर पर आई ईशिता भट्ट और संगीतज्ञ मलय कुमार शामिल हैं। इसके अलावा, आर्यन पाण्डेय और तन्मय भट्ट को एनसीसी कैडेट्स के आरडीसी कैम्प में 26 जनवरी के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
खेल सम्मान समारोह में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, स्कूल निदेशक डॉ संध्या पाल, प्रधानाचार्य एमएस बोरा, कॉर्डिनेटर गीता असवाल और जनसम्पर्क अधिकारी किरन भट्ट शामिल रहें।