पिथौरागढ़ में स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

पिथौरागढ़। कनारी पाभैं से जिला मुख्यालय आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन  दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार साढ़े 11 बजे के आसपास हुई इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान अनिल नगरकोटी (34), कैलाश कापड़ी उर्फ जगदीश (48) और महेंद्र नगरकोटी (55) के रूप में हुई।

स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग एक ही गांव के थे। वाहन दुर्घटना दयारी कटियारी के समीप हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और शवों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल लेकर आई।

यहां पंचनामा भरने के बाद चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।