पिथौरागढ़। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत आज पिथौरागढ़ में चार दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे, उनका गेस्ट हाउस में पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी और अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

आयुक्त रावत ने कहा कि वे पिथौरागढ़ के दारमा घाटी में विकास कार्यों, जल जीवन मिशन, बागवानी और पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि दारमा घाटी का भविष्य पर्यटन में है और इसके लिए होम स्टेट, पर्यटन ट्रक्स आदि विकसित किए जाएंगे।
इसके बाद आयुक्त रावत ने धारचूला के लिए प्रस्थान किया। जिलाधिकारी ने उन्हें जनपद के विकास कार्यों और पर्यटन को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी।