मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर का निरीक्षण किया।

ऊधमसिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खुरपिया फार्म, किच्छा में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था और सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से निर्माण कार्य की जानकारी ली।

एम्स किच्छा को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मानकों के अनुसार 100 एकड़ भूमि में 351 करोड़ की लागत से 280 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईसीयू, ओपीडी, नर्सिंग हॉस्टल और आवासीय भवन बनाए जाएंगे।

एम्स की बाउंड्री वॉल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और अन्य कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। एम्स के निकट सड़क किनारों पर पौधरोपण और उचित ड्रेनेज व्यवस्था भी की गई है। एम्स का निर्माण कार्य 2025 तक पूर्ण होगा।

मुख्यमंत्री ने कार्य कर रहे श्रमिकों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानीं और कहा कि किच्छा में एम्स बन जाने से यहां के मरीजों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी सौगात है, इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एम्स परिसर में पौधरोपण भी किया।