पावरग्रिड के 220 के.वी. केबल चोरी मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 6 अभियुक्त गिरफ्तार

पिथौरागढ़। थाना जाजरदेवल पुलिस ने पावरग्रिड के 220 के.वी. केबल चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चोरी किया गया केबल भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में और सी. ओ. परवेज अली की देख रेख में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों ने संगठित प्रयासों से गिरफ्तारी की।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज खड़ायत, विक्रम रावत, सौरभ खड़ायत, पंकज रावत, कमल बोहरा और वाकिर अली शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और भविष्य में भी इसी प्रकार की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।