पिथौरागढ़। आगामी 14 नवंबर से प्रारंभ होने वाले ऐतिहासिक जौलजीबी मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने धारचूला में मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को मेला कार्यक्रम निर्धारण एवं संचालन समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है।
मेले में दिव्यांग जनों को न्यूनतम दर पर दुकान आवंटित करने, मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस तक पहुंचाने और पार्किंग, यातायात, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, शौचालय, स्वच्छता की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने मेले के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।