विराट कोहली ने टेस्ट में पूरे किए 9000 रन, बनाया ये खास रिकॉर्ड…

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं।

इस मैच से पहले उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 53 रनों की जरूरत थी, पहली पारी में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने संभलकर शुरुआत की और 15वीं गेंद पर पहला रन लिया। कोहली ने 70 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

विराट कोहली ने 197वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ है। कोहली सबसे तेजी से 9000 रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। जो रूट (196) ने इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। सबसे कम पारियों में 9000 टेस्ट रन बनाने का का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है उन्होंने 172वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 27 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने पिछले टेस्ट मैच में ही 27000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा छुआ था।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ये कारनामा पहले कर चुके हैं। द्रविड़ ने 176 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे, सचिन ने 179 पारियों में ये कारनामा किया, गावस्कर को 192 पारियां लगी और विराट ने 197 पारी में 9000 टेस्ट रन पूरे किए। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2042 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम 1991 रन हैं। साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनके एक हजार से ज्यादा रन हैं।