दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का बड़ा अभियान, मिलावटखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई

दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का बड़ा अभियान, मिलावटखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई 

पिथौरागढ़।  पिथौरागढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली के अवसर पर मिष्ठान, रेस्टोरेंट और खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और 05 खाद्य नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए।

निरीक्षण में प्रतिष्ठान स्वामियों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों को निर्माण/विक्रय करने और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

डीओ खाद्य सुरक्षा आरके शर्मा ने बताया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मानकों के अनुसार नहीं पाए जाने वाले नमूनों से संबंधित खाद्य विक्रेताओं/निर्माता कंपनियों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में डीओ खाद्य सुरक्षा आरके शर्मा और सहायक अर्जुन भाटिया शामिल रहे।