पिथौरागढ़। सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में 13 जनपदों और भारतीय खेल प्राधिकरण की 19 टीमों के 126 बालक और 62 बालिका मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन के प्री-क्वार्टर मुकाबलों में विशाल, रोहित, ललित, निशेष, अंश, मयंक, प्रियांशु और पारस ने जीत हासिल की।
जिलाधिकारी ने कहा, “पिथौरागढ़ खेलों में हमेशा आगे रहा है, हमें इसमें और प्रयास करने की जरूरत है।” प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण और महासचिव गोपाल सिंह खोलिया भी उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को खेल विभाग के मानकों के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।