पिथौरागढ़ में नाले में शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका!

 

पिथौरागढ़ में नाले में शव मिलने से हड़कंप

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में एक नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार देर शाम को चैंसर क्षेत्र से एंचोली की तरफ बहने वाले नाले में कुड़ीताल के समीप एक शव दिखाई दिया।

सूचना मिलने पर प्रभारी कोतवाल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची।‌

पुलिस ने शव को नाले से निकाल लिया और जांच शुरू कर दी है। शव पुरुष का है और कुछ दिन पुराना है, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले में जांच की जा रही है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

इसी स्थान पर 2022 में एक विवाहिता का अधजला शव मिला था। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, नाले में शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।