कुमाऊँ स्काउट्स का 43वाँ स्थापना दिवस समारोह: पूर्व सैनिकों ने साझा किए अनुभव

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में कुमाऊँ स्काउट्स के पूर्व सैनिकों ने 43वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपने सेवा काल के अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टेन श्याम सिंह कार्की और जाजरदेवल के थाना अध्यक्ष प्रकाश पांडे ने स्काउट्स के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। कुमाऊँ स्काउट्स के रिटायर्ड सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर ने स्काउट्स के इतिहास की जानकारी दी और अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर स्काउट्स के पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ स्काउट्स के जयकारे और माँ महाकाली की पूजा की। कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।

कार्यक्रम में सु. मेजर बहादुर सिंह सौन, सु. मेजर बिक्रम सिंह, सु. मेजर होशियार सिंह   सु.मेजर गोपाल सिंह भाटिया, मेजर देब सिंह  कैप्टेन भूप सिंह, सु. सुरेंद्र कोरगा,  लक्ष्मी दत्त, मान सिंह, हेम सिंह, दीपक पुनेरा शामिल रहे।