लोक निर्माण विभाग की जेसीबी द्वारा मलवा गोचर की भूमि में डालने पर ग्रामीणों में आक्रोश

पिथौरागढ़।  चंडाक रोड गैस गोदाम के पास लोक निर्माण विभाग की जेसीबी द्वारा मलवा पुनेडी के गोचर की भूमि में डालने का ग्रामीणों ने विरोध किया। जेसीबी द्वारा मलवा गोचर की भूमि में डाला जा रहा था जहां महिलाएं घास काट रही थीं। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा था।

ग्रामीणों ने ड्राइवर को रोककर अधिकारियों को बुलाया और वार्ता की। अधिकारियों ने भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन दिया, जिससे ग्रामीण शांत हुए ।

ग्रामीणों से बात हो गई है, समाधान निकाला जाएगा मिट्टी हटाई जाएगी गोचर की भूमि को नुकसान पहुंचाने का इरादा विभाग का नहीं है।

विवेक सक्सेना अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

ललित मोहन पुनेड़ा (निवर्तमान सभासद), सरपंच उमेश पुनेड़ा ने कहा लोक निर्माण विभाग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में सड़कों, भवनों एवं पुल का निर्माण, सुधार एवं सुदृढ़ीकरण तथा रख-रखाव करना है। लेकिन इस घटना से यह सवाल उठता है कि लोक निर्माण विभाग का काम गोचर की भूमि   में मालवा डालने का ही रह गया है

अधिकारियों के साथ वार्ता में रेखा, ममता, तुलसी, पूजा,सोनम, मंजू, हेमा, ज्योति, अंजु, बिमला शामिल रहें।