जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक की

पिथौरागढ़। आज क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम घोषणा के ऐसे प्रकरण जिनकी जनपद स्तर से सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर शासन को प्रेषित की गई है, उनकी स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही, वन भूमि हस्तांतरण के मामलों को आपसी समन्वय बनाकर शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, उनका कार्य शीघ्र पूरा करें और जिन योजनाओं की डीपीआर अभी तक नहीं बनी है, उनकी डीपीआर तत्काल शासन को भेजी जाए। साथ ही, जिन विकास योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उनका रिव्यू करते हुए सूची भी उपलब्ध करें।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी आनलाईन उपस्थित रहे।