पिथौरागढ़ में मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह

 

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से बधाई दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने दीप प्रज्ज्वलित किया और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने राज्य की प्रगति पर प्रकाश डाला और आगे की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के 09 सुझावों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें अपनी बोली भाषा के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के मनरेगा के लाभार्थियों, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के लाभार्थियो, कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, उद्योग विभाग की एमएसएमई योजना के लाभार्थियों, राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने वाले जनपद के खिलाड़ियों, राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेताओं को  प्रशस्ति पत्र व चेक वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व अन्य उपस्थित महानुभावों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विगत 16 अक्टूबर 2024 को माननीय चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर को रालम गांव में रेस्क्यू करने वाले हिमवीर आईटीबीपी 13 एवम् 02 पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही रालम गांव के ग्रामीण ईश्वर सिंह नबियाल, भूपेंद्र सिंह, चन्द्र राम के साथ ही पोर्ट्स दीपक,जितेंद्र,कैलाश, प्रकाश,त्रिलोक, यतेन्द्र एवं रघुनाथ को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री गणेश भण्डारी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, जिला महामंत्री राकेश देवलाल, निवर्तमान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जीएम डीआईसी कविता भगत एवम करण थापा द्वारा किया गया।