पिथौरागढ़ में “ऑपरेशन स्माइल” अभियान की सफलता: भटकी मासूम को मां से मिलाया गया

पिथौरागढ़। पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन स्माइल” अभियान ने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित की। अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले में एक 4 वर्षीय बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाना है। इस अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने बच्ची की मां की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और बच्ची को सकुशल उसकी मां के पास पहुंचाया।

बच्ची के परिजनों ने पुलिस की इस संवेदनशील और तत्पर कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी प्रशंसा की। एसएचओ कुमार ने कहा कि यह अभियान समाज में विश्वास और सुरक्षा का संदेश दे रहा है।