पिथौरागढ़/धारचूला। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विकासखंड धारचूला का भ्रमण किया और सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एलधारा में सुरक्षा दीवार के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दीवार की ऊंचाई बढ़ाने और सुरक्षा से संबंधित विशेष कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने धारचूला में निर्माणाधीन बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बस स्टेशन जल्द से जल्द बनकर तैयार होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने नेपाल देश के उच्च अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और काली नदी में गस्कू नाले के समीप मलबा हटाने और सुरक्षात्मक कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्द और सहयोग से कार्य किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि धारचूला में पार्किंग की विकट समस्या के समाधान किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के किनारे जो वॉल है वहां से लेकर आगे तक, नदी में दीवार व पहाड़ के बीच में जो रास्ता बनाने के लिए पशुपालन विभाग से रैंप बनाकर नदी के किनारे लाए इस हेतु जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों उक्त स्थल का मौका मुआयना करते हुए आगणन करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि गड़गड़ पुल में आवाजाही सुनिश्चित किए जाने हेतु घटखोला नाले से मलवा निस्तारण किए जाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।