पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड डिप्लोमा संघ पेयजल निगम का जनपद अधिवेशन पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता इं. पियूष डिमरी एच चालन इं. कवीन्द्र बिष्ट द्वारा की गई। इस अवसर पर जनपद पिथौरागढ़ के समस्त सदस्यों सहित डीडीहाट एवं गंगोलीहाट के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सदस्यों के उत्पीड़न का घोर विरोध किया गया। संघ ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी सदस्य का उत्पीड़न किया गया, तो संघ बिना किसी पूर्व सूचना के आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में इं. अभिषेक को जनपद अध्यक्ष इं. रमेश मेहरा को जनपद उपाध्यक्ष, इं. रवि सामंत को जनपद सचिव और इं. कल्पना मेहता को जनपद कोषाध्यक्ष चुना गया।