पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना चंपावत से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे एक बाइक सवार के साथ हुई, जो अनियंत्रित होकर दिल्ली बैंड के पास खाई में गिर गया। मृतक की पहचान लोहाघाट के पोस्ट छेडा, च्यूरानी निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र जीत सिंह के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। एसपी रेखा यादव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का दौरा किया। घाट के चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराडी ने बताया कि शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।