पिथौरागढ़। अपरजिलाधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने आज ईवीएम और वीवीपीएटी वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनों के स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सहायक निर्वाचन अधिकारी, सुरक्षा कर्मियों को कड़ी सुरक्षा करने के निर्देश दिए।
अपरजिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस में रखी मशीनों के स्ट्रॉन्ग रूम के तालों को देखा तथा सीसीटीवी फुटेज आदि व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि लगातार सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जाए और किसी भी अधिकृत व्यक्ति को वेयर हाउस में प्रवेश कतई न दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विजय गोस्वामी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शरीफ के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अपरजिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें और ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा के लिए कोई भी कमी न हो।