पिथौरागढ़ में जागरूकता शिविर आयोजित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

 

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार और जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ मन्जू देवी ने  तृतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ मन्जू देवी ने उपस्थित कर्मचारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य संरचना, निःशुल्क पैनल लॉयर, मिडिएशन, निःशुल्क कॉउंसिलिंग, नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं योजना, 2015, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 एवं दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ मंजू देवी, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना था।