सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

 

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी गोस्वामी ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

जिलाधिकारी ने जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को भी सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अनाधिकृत वाहन संचालन के विरुद्ध पूरे जनपद में संयुक्त जांच अभियान चलाया जाए। उन्होंने वाहनों के परिचालन पर कड़ी कार्यवाही, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों हेतु अधिकृत वाहनों को शहर में प्रवेश न करने, डग्गेमार वाहनों पर कार्यवाही करने, सीज वाहनों की शीघ्र नीलामी की प्रक्रिया करने, स्कूली वाहनों को मानक पूर्ण करने की कार्यवाही कड़ाई से सुनिश्चित कराने के दिशा-निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि जनपद में चिन्हित किए गए नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले ब्लैकस्पॉट चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं एवं समस्त सुरक्षात्मक कार्यों को भी समय पर करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।