पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने मिलकर हिस्सा लिया।
एसपी रेखा यादव, सीडीओ दीपक सैनी, और कैंपस निदेशक डॉ. हेम चंद्र पाण्डेय ने मैच की शुरुआत की। डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा कि जिला प्रशासन युवाओं के साथ मिलकर जन-जागरूक अभियान चला रहा है और हमें मादक पदार्थों के चंगुल में नहीं फंसना है।
प्रशासन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया और महाविद्यालय की टीम ने पहले खेलते हुए 106 रन बनाए। प्रशासन ने लक्ष्य हासिल कर मैच में जीत दर्ज की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान सीईओ हरक राम कोहली, डीएसओ अनूप बिष्ट, और जिला प्रोबेशन अधिकारी निर्मल बसेडा मौजूद रहे।