पिथौरागढ़। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विनोद गोस्वामी ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि 28 (चतुर्थ शनिवार) और 29 (रविवार) दिसंबर को जनपद पिथौरागढ़ में स्थानीय निकायों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए निर्धारित स्थानों पर कोषागार, बैंक शाखाएं और सीएससी सेंटर सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करेंगे।
इस आदेश के अनुसार, इन स्थानों पर प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं द्वारा निर्वाचन संबंधी ई-चालान जमा करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस फैसले से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब शनिवार और रविवार को भी नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे।