पिथौरागढ़ में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए रैली आयोजित

पिथौरागढ़। आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय खेल सचिवालय द्वारा भेजे गए तीन केन्टरों के माध्यम से रैली आयोजित की गई।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार एवं खेल ओलंपिक संघ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ को बॉक्सिंग खेल की मेजबानी का नेतृत्व मिलना जनपद के लिए सौभाग्य का दिन है। उन्होंने कहा कि यह जनपद के खेल प्रेमियों में खेल के प्रति नई किरण जागृत करेगा और भावी पीढ़ी को एक मंच मिलेगा।

रैली में विभिन्न स्कूली बच्चों, आईटीबीपी जवानों, एनसीसी के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अलावा, 01 जनवरी 2025 को प्रातः 9.00 बजे मशाल रैली का आयोजन श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम, पिथौरागढ़ से देव सिंह मैदान, पिथौरागढ़ तक किया जाएगा।

इस अवसर पर कर्नल केएस बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास अधिकारी, डॉ हैम चंद्र पाण्डेय, निदेशक, एलएसएम कैम्प सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।